-शराब के कार्टन गिनने में छुटे उत्पाद विभाग के पसीने
बक्सर खबर। शराब से भरा कंटेनर लगातार दूसरे दिन गंगा सेतु पर सोमवार को पकड़ा गया। जब्त शराब के कार्टन गिनने में उत्पाद विभाग के पसीने छूट गए हैं। सुबह नौ बजे के लगभग ट्रक जब्त हुआ। और शाम छह बजे तक पूरी रिपोर्ट उत्पाद विभाग के पास उपलब्ध नहीं थी। हालांकि पूछताछ के दौरान यह पता चला कि शराब से भरा कंटेनर अंबाला से पटना के लिए चला था। क्योंकि गिरफ्तार चालक के पास अंबाला से पटना तक के कागजात थे। जारी रोड परमीट में दवा का जिक्र था।
गिरफ्तार चालक रमेश राजस्थान के गंगानगर का रहने वाला है। उसने अधिकारियों को बताया कि हमें तो यही पता था, इसमें दवा लदी है। कंटेनर सील अवस्था में हमें मिला था। जिसे खोलने की अनुमति चालक को नहीं होती। वैसे उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार इसमें 500 कार्टन से ज्यादा शराब लदी है। जिसका अनुमानित मूल्य 60 लाख से अधिक है। एक दिन पहले जो ट्रक जब्त हुआ था। उस पर 397 कार्टन शराब थी। जिसका मूल्य चालीस लाख से अधिक था। अर्थात दो दिनों में उत्पाद विभाग ने सवा करोड़ रुपये की शराब जब्त की है।
अगर उसकी कीमत कुछ कम भी हुई तो जब्त ट्रक उसकी कमी पूरी कर देंगे। क्योंकि ट्रकों की नीलामी होगी, शराब तो नष्ट कर दी जाएगी। जब से कर्मनाशा पुल आवागमन के लिए बंद हुआ है। बक्सर के गंगा सेतु से शराब की डिलीवरी तेज हो गई है। एक माह के दौरान यह तीसरा कंटेनर है। जो शराब के साथ पकड़ा गया है। लेकिन, यहां सबसे गौर करने वाली बात यह है कि इसके पीछे किस तस्कर का हाथ है। क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में शराब मंगाना किसी छोटे प्यादे के बस का नहीं है। सोमवार की सुबह जो ट्रक जब्त हुआ है। उस पर नागालैंड का नंबर अंकित है।