-शुरू हुई जीवों की चोरी, प्रशासन अनजान, खतरे में जलीय जीवों की जान
बक्सर खबर। ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के तालाब का जीर्णोद्धार हो रहा है। इस वजह से वहां के तालाब की उड़ाही हो रही है। इसी क्रम में सोमवार को स्थानीय लोगों ने पानी कम होते ही तालाब से मछली और दुर्लभ कछुओं की चोरी शुरू कर दी। ऐसा होते सैकड़ों लोगों ने देखा। लेकिन, किसी के दिल में इन जीवों के लिए दया का भाव नहीं आया। पास में ही थाना भी है। लेकिन, किसी ने उस तरफ ध्यान तक नहीं दिया।
इन दिनों शिवगंगा तालाब की सफाई का काम जोरों पर है। मंदिर के तालाब और आस-पास के परिसर का जीर्णोद्धार राज्य सरकार द्वारा कराया जा रहा है। जिस पर 8 करोड़ 87 लाख रुपए खर्च होने हैं। इसी क्रम में सोमवार को मोटर के सहारे तालाब का सारा पानी निकाल दिया गया। लेकिन, न तो मंदिर प्रशासन ने इस तरफ ध्यान दिया न ही स्थानीय पुलिस ने।
लोग तालाब में दाखिल हुए, लगभग पचास से अधिक कछुए नजर आए। जिसे लोग बेदर्दी से खींच ले गए। किसी-किसी का वजन तो चालीस से पचास किलो का था। लेकिन, उसकी परवाह किए बगैर वहां लूट का ऐसा आलम मचा कि कोई बोरे में, कोई गमछे में उन्हें लेकर भाग खड़ा हुआ। आस-पास के लोग बस मूकदर्शक बने रहे। अगर लापरवाही का यही आलम रहा तो शायद अब यहां कोई कछुआ न बचे।