विदेश में बक्सर के युवक की मौत, शव आने का इंतजार

0
5473

-आबूधाबी में कमाने गया था सोवां का नौजवान, एजेंट के माध्यम से हुई जानकारी
बक्सर खबर। अपने जिले के अनेक लोग कमाने के लिए गैर मुल्क भी जाते हैं। अपने जिले के कृष्णाब्रह्म थाना के सोवा गांव का युवक अजय भी 11 जून को खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबूधाबी में काम करने गया था। लेकिन, 11 सितंबर के बाद से ही उसका परिवार वालों से संपर्क नहीं हो रहा था। परेशान परिजन स्थानीय सांसद से लगायत पीएमओ तथा भारतीय दूतावास तक से गुहार लगाए थे। लेकिन, सोमवार को जब पता चला कि वहां उसकी मौत हो गई। परिवार में तो जैसे कोहराम मच गया। पूछने पर ज्ञात हुआ 23 जून को आबूधाबी गया था।

शुरू में सब कुछ ठीक ठाक था तथा अक्सर अपनी पत्नी तथा बच्चों से बात करता था। लेकिन 11 सितंबर के बाद से उसका संपर्क अपने परिवार से टूट गया था। उससे बात नहीं होने पर घरवाले काफी परेशान थे। एजेंट से भी बात नहीं हो रही थी। रविवार को एजेंट ने बताया कि 18 सितंबर को उसके कंपनी के बगल में ही एक शव मिला था जो अजय का था। यह जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद से ही उसकी पत्नी प्रतिमा देवी बदहवास है तो पिता बलिराम सिंह समेत पूरे परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। मृतक के भाई संजय सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कंपनी वाले उसका शव भेजने की कवायद शुरू नहीं किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here