-संघ के स्वयंसेवकों ने किया नमन
बक्सर खबर। सरदार भगत सिंह की आज जयंती है। इस मौके पर शहर के मुनीम चौक के समीप स्थित भगत सिंह पार्क में लगी उनकी प्रतिमा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने माल्यार्पण किया। सुबह आठ बजे के लगभग वहां एकत्र हुई स्वयंसेवकों की टोली ने उनके क्रांतिकारी जीवन को याद करते हुए पिता सरदार सिंह व माता विद्यावती देवी को भी याद किया। जिन्होंने ऐसे पुत्र को जन्म दिया। जिसने हंसते-हंसते अपनी मातृभूमि के लिए खुद को बलिदान कर दिया। इसमें शामिल लोग कुछ नारे भी लगा रहे थे। जैसे जहां बलिदान हुए भगत सिंह वह लाहौर हमारा है।
कार्यक्रम में संघ के प्रांतीय अधिकारी जयशंकर पांडे ने उपरोक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने महापुरुषो के प्रति हमको जागरूक होने की आवश्यकता है। उनके देश हित में किए गए कार्य, देश के लिए बलिदान होना प्रेरणादायि है। इससे हमें महापुरुषों के निकट जाने और उनके बारे में जानने का मौका मिलता है। एकता और अखंडता का भाव जागृत होता है। कार्यक्रम का संचालन विहिप के नगर अध्यक्ष अवधेश पांडे ने किया। कार्यक्रम में नगर संघचालक ओम प्रकाश वर्मा, जिला प्रचार प्रमुख राजेश प्रताप सिंह, सेवा निवृत अधिकारी प्रकाश कुंवर, नगर व्यवस्था प्रमुख अनिल श्रीवास्तव, हीरालाल वर्मा, अतुल मोहन प्रसाद, राजकुमार, सुमन श्रीवास्तव, माधव चंद्र श्रीवास्तव, डॉ प्रिय रंजन चौबे, सह जिला शारीरिक प्रमुख अविनाश कुमार, दिनेश उपाध्याय, संजय गुप्ता, निशांत उपाध्याय, मंटू कुमार, मुन्ना कुमार समेत अन्य स्वयंसेवक व नागरिक उपस्थित थे।