-उत्तर प्रदेश में चल रहा इलाज, पुलिस को फर्द बयान का इंतजार
बक्सर खबर। बक्सर स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया। जब गुरुवार को अपराह्न सवा पांच बजे के लगभग डाउन में कोटा-पटना एक्सप्रेस पहुंची। रेल पुलिस के सिपाही इधर-उधर दौड़ रहे थे। लोगों को समझ में नहीं आया क्या बात है। लेकिन, जब पुलिस ट्रेन में दाखिल हुई तो पता चला कि साधारण बोगी में खून से सना हुआ पंजा पड़ा है। पूरी बोगी में खून के छिंटे जहां-तहां पड़े थे। एक खिड़की का शीशा भी टूटा हुआ था। लेकिन, बोगी लगभग खाली थी। रेल पुलिस के लोगों ने यात्रियों से पूछताछ की लेकिन, कुछ पता नहीं चला।
इस संबंध में पूछने पर जीआरपी प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि यहां पूछताछ में कुछ पता नहीं चला। लेकिन, जब पड़ोस के गहमर स्टेशन से संपर्क किया गया तो पता चला वहां एक आदमी गिरा मिला है। उसे उपचार के लिए भदौरा भेजा गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उसका नाम अर्जुन कुमार है। जो समालखा, पानीपत, हरियाणा का रहने वाला है। वह इस ट्रेन से पटना आ रहा था। रास्ते में किसी से मारपीट हुई है। जिसकी वजह से वह ट्रेन से कूद गया है। मामला गहमर का है, इस लिए हथेली यहां से वहां भेज दी गई है। हालांकि पूरी घटना की जानकारी घायल से ही मिलने की उम्मीद है।