-आंसर सीट भी सोशल मीडिया पर आई सामने
बक्सर खबर। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को जिले में संपन्न हुई। पहली पाली शुरू हुई इससे पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके साथ कुछ पन्नों पर सवालों का जवाब भी उपलब्ध था। अर्थात किसी ने योजना के तहत उसे लोगों तक पहुंचाया। परीक्षा दस बजे प्रारंभ हुई। तो वह पेपर व आंसर सीट सोशल मीडिया में घूमते-घूमते मीडिया तक भी पहुंच गई। हालांकि इस सिलसिले में डीएम अंशुल अग्रवाल व एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा से बारी-बारी तस्दीक का प्रयास किया गया। डीएम के हवाले से तो कोई प्रक्रिया नहीं मिली।
लेकिन, एसडीएम ने नपे शब्दों में कहा कि हम इसका खंडन करते हैं। हमारे यहां ऐसी कोई सूचना नहीं है। उनके इस सवाल के जवाब में सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका की कॉपी भेजी गई तो उन्होंने कहा इसकी सत्यता परखनी होगी। यह पेपर सही हैं या गलत। कुल मिलाकर केंद्रीय चयन परिषद द्वारा तीन तिथियों को परीक्षा आयोजित की गई है। पहली तिथि एक अक्टूबर थी दूसरी सात तथा तीसरी 15 को होनी है। लेकिन, परीक्षा से पहले ही बिहार में कई जगह से सिपाही भर्ती के नाम पर उगाही की शिकायतें भी मिल चुकी हैं। एक दो मामलों में पुलिस ने गिरफ्तारी भी की है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है। परीक्षा कक्ष से प्रश्न पत्र बाहर आया कैसे। जहां किसी को कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना मना है।