– दावे हजार लेकिन, छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी
बक्सर खबर। डुमरांव राज हाई स्कूल के सटे स्थित सुमित्रा महिला कॉलेज स्थित है। यहां जाने वाले मुख्य रास्ते की हालत कुछ ऐसी है कि इसे आप बदहाल सड़क कह सकते हैं। डुमरांव नगर की आबादी बढ़ने के साथ अब इस मार्ग से कई मोहल्ले भी जुड़ गए हैं। बारिश का पानी और वाहनों का आवागमन दोनों ने इसकी हालत और बदतर कर दी है। इस समय यहां इतना कीचड़ पसरा हुआ है कि पैदल चलने वालों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। सर्वाधिक दिक्कत छात्राओं को है। जो इस रास्ते से कॉलेज जाती हैं। सड़क की दुर्दशा आप तस्वीर देखकर समझ सकते हैं।
बाइक वालों को भी संभलकर चलना पड़ता है। कहीं फिसली तो गए, धड़ाम से। कुछ लोगों ने बताया कि कई तो दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। नगर परिषद डुमरांव द्वारा सड़क की मरम्मती के नाम पर गड्ढों में ईट तथा मिट्टी भर दी गई। नतीजा सड़क अब नाले की तरह गीली मिट्टी से बजबजा रही है। इस संबंध में नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा। देखने वाली बात यह है कि बोर्ड की बैठक के कब होगी, और अगर नहीं हुई तो क्या इस सड़क की हालत ऐसी ही रहेगी।