कायस्थ समाज ने कहा बिहार में हुआ जाति का घोटाला

0
466

– सरकार की रिपोर्ट भ्रामक, बताया राजनीतिक साजिश
बक्सर खबर। बिहार सरकार के द्वारा जाति जनगणना में हुई गड़बड़ी को लेकर कायस्थ परिवार में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को कायस्थ परिवार बक्सर के द्वारा पुस्तकालय रोड स्थित कार्यालय में बैठकर इसे भ्रामक बताया गया। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव तथा संचालन विकास श्रीवास्तव ने किया। उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि बिहार सरकार की नाकामी और जाति जनगणना में गड़बड़ी की गई है। यह किसी घोटाले से कम नहीं है। कायस्थ परिवार के लोगों में आक्रोश की झलक दिखाई दी। सभी ने सरकार के आंकड़े को भ्रामक बताया।

कायस्थ परिवार ने कहा कि पूर्व में कराए गए सर्वे के अनुसार सिर्फ बक्सर जिला में 48387  कायस्थ परिवार की संख्या है। इसी तरह हर जिले में बिहार सरकार के द्वारा दिखाए गए आंकड़े से अधिक संख्या है। जिसको बिहार सरकार के द्वारा चुनाव के मद्देनजर नजर रखते हुए इस तरह की जाति जनगणना में धांधली की गई है। जो पूरी तरह गलत है। जरुरत पड़ी तो इसके विरूद्ध आंदोलन भी होगा। अगर सरकार की जनगणना सही है तो इतने कम प्रतिशत वाले कायस्थ समाज को आरक्षण की श्रेणी में रखना चाहिए। बैठक में सुरेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा, प्रकाश सिन्हा, सत्यम श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, रानी श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here