– डुमरांव थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव की घटना, चाइल्ड लाईन ने लिया कब्जे में
बक्सर खबर। जिस बेटी का जन्म जीवित्पुत्रिका के दिन हुआ। उसे झाड़ी में फेंकना पड़ा। घटना डुमरांव थाना के नेनुआ गांव की है। जहां रविवार की सुबह झाड़ी में बच्ची लावारिस हालत में मिली। सुबह टहलने निकले लोगों ने गांव से पूरब बधार स्थित झाड़ियों में एक बच्चें के रोने की आवाज सुनी। कीचड़ के पार क्षाड़ी से वह आवाज आ रही थी। जाकर देखा तो कपड़े में लिपटी नवजात बच्ची रो रही थी।
उसे गांव के लोग उठा ले गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। वहां से चाइल्ड लाइन की टीम को जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन की टीम ने उक्त मासूम को रेस्क्यू कर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। चाइल्ड लाइन की रीमा कुमार व सोनी पांडेय कुमार ने बताया कि इलाज के बाद नवजात स्वस्थ है। फिलहाल उसे सदर अस्पताल में ही डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। घटना के बाद लोग मां को कोस रहे हैं। लेकिन, मां सिर्फ बच्चे को जन्म देती है। उसे लावारिस बनाने वाला पिता भी कम दोषी नहीं है।