-बोले अनिल कुमार, जारी रहेगा संघर्ष, जब तक होगा दलितों पर अत्याचार
बक्सर खबर। बहुजन समाप पार्टी के संस्थापक कांशीराम के 17 वें परिनिर्वाण दिवस के मौके पर पार्टी द्वारा किला मैदान में विशाल रैली का आयोजन कर शक्ती प्रदर्शन किया गया। रैली बता रही थी यह दिल्ली की तैयारी का आगाज है। इसमें शामिल होने पहुंचे पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी डॉ लालजी मेघांकर, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव के साथ प्रदेश नेतृत्व ने अपने नेता को श्रद्धांजलि दी। उनके बताए रास्ते का जिक्र करते हुए सबने दलित और वंचित समाज को उनका हक दिलाने के लिए मजबूत संघर्ष का संकल्प लिया।
मंच संचालन साजिद हुसैन और अध्यक्षता सुभाष गौतम ने की। इस दौरान प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि कांशीराम जी ने अपनी पूरी ज़िंदगी अपने गुरुओं, संतों, बड़े- बुजुर्गों एवं विशेषकर परम पूज्यनीय डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए देशभर के करोड़ों दलितों, पीड़ितों, शोषितों आदिवासियों तथा उपेक्षित वर्गों को अपने पैरों पर खड़ा करने में बीता दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर एवं मान्यवर कांशीराम जी के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर बहन मायावती ने बदनाम उत्तरप्रदेश में कानून का राज स्थापित किया था।
उन्होंने छत्रपति साहू विश्वविद्यालय, इसके साथ ही उन्होंने 1000 करोड़ की धनराशि से महामाया कन्या इंटर कॉलेज एवं पंचशील बॉयज इंटर कॉलेज का निर्माण उत्तर प्रदेश के नोएडा में किया। सावित्री बाई फुले गर्ल्स इंटर कॉलेज और गौतम बुद्ध बॉयज इंटर कॉलेज आधुनिक सुविधा से लैस तथा भविष्य को ध्यान में रखकर बनाया गया। अनिल कुमार ने सुशासन बाबू के अत्याचार की कहानी अपने साथ हुए इसके अलावा उत्तर प्रदेश के किसान भाइयों के लिए UP लैंड अधिग्रहण अधिनियम बनाया गया ताकि हमारे किसान भाइयों को उचित मूल्य मिल सकें। अनिल कुमार ने कहा कि सन 2021 सितंबर के महीने में बिहार के तथाकथित सुशासन बाबू उर्फ कुर्सी कुमार ने बिना किसी ठोस सबूत के मुझे किसी अपराधी के भांति 7 महीने से अधिक जेल में कैद करके रखा इससे साफ पता चलता है कि इनकी मंशा बहुजनों, उपेक्षित वर्गो के समस्या का समाधान करना नहीं अपितु कमजोर करना है।
लेकिन साथियों यह भूल गए है कि हम बहुजनों ने भारी से भारी विपत्ति को हंसते -हंसते अपने सीने पर लिया है। यह हमें कमजोर करने में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे। आइए आज हम सभी इस मंच से संकल्प लें कि जब तक हमारे दलित परिवारों पर हमला बंद नहीं होता है। उन्हें राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक तौर पर समानता नहीं मिलता है। तब तक हम सभी साथी बिना रुके बिना थके दिन रात अपने भाइयों, बहनों के हितों को रक्षा करने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। इन्हीं बातों के साथ बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर एवं, मान्यवर कांशीराम जी के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए समाज में समानता को सुनिश्चित करेंगे। सभा को केंद्रीय प्रदेश प्रभारी डॉ लालजी मेघांकर, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास, मुख्य सेक्टर इंचार्ज धर्मेंद्र सहनी, प्रदेश महासचिव संजय मंडल, रंजन पटेल, राम लखन महतो, अरुण कुमार, सुशील कुशवाहा, दिलीप कुमार इत्यादि ने भी संबोधित किया।