-मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के उत्पादक भी लगाएंगे स्टॉल
बक्सर खबर। किला मैदान में दस अक्टूबर से खादी ग्रामोद्योग विभाग मेला लगा रहा है। इसमें सौ से अधिक स्टॉल होंगे। जहां खादी के उत्पाद और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उत्पाद तैयार करने वाले लोग अपने-अपने उत्पाद की बिक्री करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
सोमवार को बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि पूरे राज्य में इस तरह के मेलों का आयोजन हो रहा है। आम जन को इस मेले में आमंत्रित किया गया है। दस दिनों तक चलेगा, जिसमें आप अपनी रुचि का सामान ले सकते हैं।