राशन पानी के साथ थर्मल पावर के गेट पर आ जमें किसान व मजदूर

0
757

– मुख्य गेट के सामने भीड़ जमा होने की वजह से निर्माण कार्य ठप
बक्सर खबर।  मुआवजे की मांग को लेकर शुरू हुआ किसानों का धरना अब मजदूरों के हक की लड़ाई तक पहुंच गया है। इन दोनों विषय को सामने रखकर प्रभावित किसान खेतीहर मजदूर मोर्चा के सदस्य मंगलवार की सुबह निर्माणधीन थर्मल पावर के गेट पर आ जमे। इस वजह से चौसा-बक्सर थर्मल पावर का काम लगभग ठप हो गया है। यहां काम करने वाले अधिकारी इंजीनियर और मजदूर सभी आज काम पर नहीं आए।

मुख्य गेट को अंदर से भी सुरक्षा कर्मियों ने बंद कर रखा है। क्योंकि बाहर किसान कम मजदूर और ग्रामीणों की भीड़ ज्यादा जमा है। हालात पर सदर एसडीएम व सीडीपीओ के अलावा बक्सर अनुमंडल के सभी थानों के थानाध्यक्ष, पुलिस टीम व पुलिस लाइन से लाठी पार्टी को भी बुलाकर मौके पर तैनात किया गया है। आज से ठीक 11 माह पहले नवंबर में 9 तारीख को इसी तरह का प्रदर्शन किया गया था। तब किसानों ने गेट पर जबरदस्ती की। जिसका नतीजा हिंसक रहा किसानों ने अपनी वाली की पुलिस वालों ने अपनी और फिर अगले दिन तोड़ तो वह आगजनी की वारदात हुई थी।

इस वजह से इस बार प्रशासन भी सतर्कता भारत रहा है। दूसरी तरफ किसान अपने धरने को लंबा चलने की जुगत में दिख रहे हैं। क्योंकि उन्होंने राशन पानी का भी इंतजाम मौके पर किया है। सबसे आगे महिलाओं को किया गया है। हाथों में देश का झंडा लेकर कुछ लोग बैठे हैं। ताकि अगर प्रशासन कुछ शक्ति भी दिखाना चाहे तो उन्हें महिलाओं के नाम पर रोका जा सके। लेकिन अगर थर्मल पावर का काम बंद रहा तो परियोजना को भारी नुकसान होगा। धरना देने वालों की भी यही योजना है। काम में अड़ंगा डाला जाए। ताकि प्रशासन मजबूर होकर समाधान की तरफ जोर दे । फिलहाल अभी यही अपडेट है। यहां अधिकारी मौजूद है जो बातचीत होगी आगे की जो प्रगति होगी उससे भी हम आपको अपडेट करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here