राशन-पानी, गाना-बजाना, जारी है थर्मल पावर के गेट पर किसानों का धरना

0
345

-किसानों की मांग मौके पर पहुंचे डीएम, जल्द हो समस्या का समाधान
बक्सर खबर। चौसा में बन रहे निर्माणाधीन थर्मल पावर के गेट पर प्रभावित किसान व खेतिहर मजदूर मोर्चा का धरना 10 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है। हालांकि धरना पिछले 11 माह से जारी है। लेकिन, दस माह बाद एक बार फिर मुख्य गेट पर प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस बार किसान राशन-पानी के साथ यहां तंबू लगा चुके हैं। इस वजह से यह पहला मौका है जब धरना रात में भी चला। लोग मौके पर जमे रहें, इसके लिए गाने-बजाने का आयोजन भी किया गया। मंगलवार की रात थर्मल के गेट के सामने भोज भी चला और हरी किर्तन भी।

हालांकि किसी भी समस्या का हल चुटकी बजाकर नहीं हो सकता। क्योंकि यह प्रक्रिया इतनी सरल नहीं है। दूसरी तरफ मानव का स्वभाव है, उसकी चाहत का अंत होता ही नहीं। सरकार ने कुछ सोचकर ही भूमि का मुआवजा चार गुना तय किया था। इससे किसानों को दिक्कत नहीं होगी। लेकिन, बावजूद इसके लोगों को राशि कम लगती है। कुल मिलाकर धरना अपनी मांगों को मनवाने के लिए चल रहा है। तो जरूरी है इसके लिए सार्थक बातचीत हो। और इसके लिए जरूरी है प्रशासन और किसान दोनों सार्थक पहल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here