14 को राजपुर में दो प्रखंडों के लिए जांच शिविर का आयोजन
बक्सर खबर। जो दिव्यांग जन हैं, उन्हें सहायक उपकरण मिलेंगे। जिससे उनकी दिनचर्या सरल हो सके। इसके लिए भारत सरकार के एडीप योजना के तहत एलिम्को कंपनी जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 14 अक्टूबर से हो रही है। पहली तिथि अर्थात 14 को राजपुर प्रखंड मुख्यालय पर कैंप लगेगा जहां स्थानीय प्रखंड के अलावा चौसा के लोग भी अपनी जांच के लिए पहुंच सकते हैं। जिन लोगों को उपकरण की जरूरत हो वे अपना आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाणपत्र व आय प्रमाणपत्र लेकर पहुंच सकते हैं।
जिला प्रशासन ने कहा है कि अगर आय प्रमाणपत्र मुखिया के पैड पर जारी रहेगा। तो उसे भी मान्यता मिलेगी। अब एक नजर डाल लेते हैं तिथि वार सूची पर। किस प्रखंड के लिए कब और कहां शिविर लगेगा। सूची के अनुसार बुनियाद केन्द्र बक्सर में दिनांक 16.10.2023 को परीक्षण हेतु बक्सर एवं इटाढी के दिव्यांगजन तथा बक्सर अनुमण्डल के छुटे हुए सभी दिव्यांगजन यहां पहुंच सकते हैं। प्रखण्ड परिसर सिमरी में दिनांक 17 को शिविर लगेगा जिसमें चक्की प्रखंड के लोग भी शामिल होंगे।
नावानगर में दिनांक 18. को परीक्षण हेतु नावानगर एवं केसठ प्रखण्ड के तथा प्रखण्ड परिसर ब्रह्मपुर में 19 अक्टूबर को शिविर लगेगा। जिसमें चौगाई प्रखंड के दिव्यांगजन भी पहुंच सकते हैं। बुनियाद केन्द्र डुमरांव में दिनांक 20 को शिविर आयोजित होगा। जिसमें डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के छुटे हुए दिव्यांग भी जांच के लिए उपस्थित हो सकते हैं। समाज कल्याण विभाग के अनुसार आधार कार्ड, यू0डी0आई0डी0 कार्ड अथवा यू0डी0आई0डी0 निबंधन पर्ची (यू0डी0आई0डी0 इनरॉलमेंट स्लीप), अद्यतन आय प्रमाण पत्र (मुखिया के लेटर पैड पर निर्गत भी मान्य है) लेकर आना होगा।