-हरियाणा से पटना लाई जा रही थी विदेशी शराब, चालक गिरफ्तार
बक्सर खबर। उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की दोपहर शराब से भरा ट्रक गंगा सेतु पर जब्त किया। ट्रक में लकड़ी की भूसी के नीचे विदेशी शराब की पेटियां छिपाई गई थी। उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र कुमार के अनुसार ट्रक से एक हजार पेटी विदेशी शराब जब्त हुई है। जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। गिरफ्तार चालक राजू सिंह हरियाणा का रहने वाला है।
उसने पूछताछ में बताया कि उसे यह खेप हरियाणा से पटना पहुंचानी थी। लेकिन, उत्पाद विभाग ने स्कैनर के माध्यम से यह पता लगा लिया कि ट्रक के अंदर बोतले भरी हैं। जब भूसी की बोरियां हटाई गई तो उसके अंदर शराब मिली। जिसमें 750 एमएल, 375 एमएल व 180 एमएल की बोतलें हैं। हालांकि इस माह पकड़ा गया यह पहला ट्रक है। पिछले माह इस तरह के दो कंटेनर व तीन ट्रक पकड़े गए थे। उन वाहनों के साथ भी सिर्फ चालक की गिरफ्तार हुए थे।