‌‌‌ डाउन लाइन का ट्रायल हुआ फेल, चार घंटे का लगा ब्रेक

0
2117

-टुडीगंज में रोकी पटना जा रही पैसेंजर स्पेशल
बक्सर खबर। दिल्ली पटना रेल रूट पर परिचालन बहाल हो गया है। अप लाइन पर दिन के 11 बजे पटना बक्सर मेमू ट्रेन गुजरी। दोपहर एक बजे के बाद डाउन लाइन को भी चालू करने की घोषणा कर दी गई। ट्रायल के रुप में एक मालगाड़ी का वीडियो भी अपलोड किया गया। लेकिन उसके पीछे ट्रायल के लिए भेजा गया इंजन का पहिया पटरी से फिसल गया। ऐसा रघुनाथपुर के पूर्वी क्रासिंग के पास हुआ। लेकिन मौके पर पहले से मौजूद मरम्मत दस्ते ने तुरंत इंजन को पटरी पर ला दिया।

मसकी हुई पटरी की मरम्मत के लिए चार घंटे का मेगा ब्लॉक लगा दिया गया। पूछने पर अधिकारियों ने कहा कि ओवरहेड बिजली के तार ढीला है। इस वजह से फिलहाल परिचालन बंद है। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों ने बताया कि सबकुछ ओके मिलने के बाद बक्सर से पटना के लिए 13210  डीएमयू सवारी गाड़ी को पैसेंजर स्पेशल बनाकर देर शाम 7:45 बजे रवाना किया गया था। लेकिन, दूसरी तरफ मेगा ब्लॉक की सूचना आ गई। जिसके कारण उसे ट्रेन को टुडीगंज में रोक कर रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here