-जियारत एक्सप्रेस की प्रथम श्रेणी में कर रहे थे शफर, टीईटी से उलक्षे
बक्सर खबर। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह को सीआईटी ने ट्रेन में बगैर टिकट यात्रा करने के आरोप में पकड़ लिया। पकड़ा क्या उन्हें आरपीएफ के हवाले कर दिया और 4750 रुपये का जुर्माना भी थमा दिया। घटना 11 अक्टूबर की है। वे जियारत (12395 ) एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे। प्रथम श्रेणी के कुपे में उन्हें बैठे हुए टीटी पंकज कुमार ने देखा तो पूछा। आप लोग प्रथम श्रेणी के केबिन में हैं कौन हैं और कहां जा रहे हैं। पटना से बक्सर के लिए चले राणा प्रताप और उनके एक सहयोगी योगेन्द्र कुमार से उनकी बहस हो गई।
राणा खुद को एनआरयूसीसी का सदस्य बताने लगे। टीटी ने उनसे कार्ड मांगा लेकिन वे प्रस्तुत नहीं कर सके। बात बढ़ती चली गई और टीटी पंकज को देख लेने की बात कही। ट्रेन में आरपीएफ की स्कार्ट पार्टी मौजूद थी। बक्सर स्टेशन ट्रेन पहुंची तो यहां राणा के कुछ और लोग स्टेशन पहुंच गए थे। उन लोगों ने टीटी के साथ स्टेशन पर धक्का मुक्की की। जिसका मेमो भी उक्त टीटी ने आरपीएफ को सौंपा। जिस पर साफ लिखा था इन लोगों ने मुझे मारने की धमकी दी है।
कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया। जो साक्ष्य के तौर पर सामने आया है। उसकी कुछ क्लीप वायरल भी है। सूचना के अनुसार राणा और उनके सहायक 4750 रुपये का जुर्माना देकर छूटे। जब मीडिया ने इस बारे में टीटी से बात की तो उन्होंने कहा मैंने विवाद टालने का प्रयास किया। लेकिन वे लोग मुझसे उलझ गए और धमकी देने लगे। वहीं दूसरी तरफ राणा ने कहा कि मैं नहीं मेरे सहयोगी से विवाद हो गया था। हालांकि उन्होंने जुर्माना अदा करने की बात स्वीकार की।