-अप लाइन पर परिचालन हुआ सामान्य, गुजरी तीन एक्सप्रेस ट्रेन
बक्सर खबर। दिल्ली-हावड़ा रूट पर रेल परिचालन बहाल हो गया है। लेकिन डाउन लाइन पर अभी भी रेगुलर ट्रेनें नहीं चल रहीं हैं। वैसे बतौर ट्रायल पैसेंजर के अलावा तीन एक्सप्रेस ट्रेनें रविवार को गुजरी। लेकिन, हर ट्रेन के जाने के बाद कुछ घंटे का ब्लॉक लगाया गया। स्टेशन मास्टर ने पूछने पर बताया कि सुबह नौ बजे के लगभग बागमती एक्सप्रेस उसके बाद ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस और उसके पिछले अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस गुजरी।
लेकिन, अभी तक सभी ट्रेनों की आवाजाही नहीं हो रही है। दिल्ली की तरफ जाने वाली अप लाइन पर परिचालन सामान्य हो गया है। सुबह फरक्का एक्सप्रेस गुजरी, उसके बाद पूरे दिन आवागमन चलता रहा। ज्यादा परेशानी डाउन लाइन को लेकर ही है। क्योंकि इसी पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हुई थी। सोमवार को डाउन लाइन में कौने-कौन सी ट्रेन पटना की तरफ जाएगी। इस सवाल का जवाब नहीं मिला। हालांकि सुबह 4:40 वाली पैसेंजर जाएगी। सुबह साढ़े नौ बजे भागलपुर-दादर गुजरेगी। यही सूचना मिली है।