‌‌‌ आपदा में देवदूत बनकर खड़े होने वालों को एसडीएम ने किया सम्मानित

0
414

-सदर अनुमंडल कार्यालय में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
बक्सर खबर। आपदा के समय में जो लोग निस्वार्थ भाव से आमजन की सेवा करते हैं। वे किसी देवदुत से कम नहीं है। ऐसे लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए। यह बातें सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहीं। मौका था अनुमंडल कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह का। जहां ट्रेन दुर्घटना में लोगों की मदद करने वाले पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासनिक पदाधिकारियों को एसडीएम ने प्रमाण पत्र सौंपा।

पूछने पर उन्होंने बताया कि पचास लोगों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। यह वे लोग हैं जिन्होंने आगे बढ़कर घायलों की मदद की। रात का वक्त और जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर यह सभी लोग एक आवाज पर पहुंच गए। जिसका परिणाम रहा, इतनी बड़ी ट्रेन दुर्घटना हुई। लेकिन, अपेक्षाकृत कम नुकसान हुआ। यह सबकी तत्परता का ही परिणाम रहा। सम्मान समारोह में एएसडीएम दीपक कुमार, डीएसपी सदर व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here