-बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किए परिणाम, परिवार में खुशी
बक्सर खबर। बिहार लोक सेवा आयोग ने विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इसमें तीन श्रेणियों में चयन परीक्षा आयोजित हुई थी। प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक। उच्च माध्यमिक अर्थात हाई स्कूल या इंटर कॉलेज के लिए हुई परीक्षा में जिले के जगनरायण मिश्रा ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। वे मूल रुप से चौसा प्रखंड के खिलाफतपुर गांव के रहने वाले हैं। उनके छोटे भाई ने हमें बताया कि संस्कृत श्रेणी के लिए कुल 258 लोगों का चयन हुआ है। जिसमें उनके बड़े भाई को प्रथम स्थान मिला है।
इनके पिता का नाम गीता मिश्रा है। जो चौसा में माता इंद्राणी कॉलेज संचालित करते थे। जगनरायण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चौसा व स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। तीन भाइयों में वे सबसे बड़े हैं। फिलहाल झारखंड के इंटर कॉलेज में संस्कृत विषय के प्रवक्ता हैं। अगस्त के प्रथम सप्ताह में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में उन्होंने परीक्षा दी और सफलता अर्जित कर बक्सर व चौसा के नाम का डंका बजाया है।