‌‌‌ साइकिल के मूल्य में बजाज की नई पल्सर एन 150

0
1891

-सदर एसडीएम ने किया लांच, मिल रही है तीन हजार की छूट
बक्सर खबर। शहर के सिंडिकेट गोलंबर पर स्थित कैलाश बजाज के शोरूम में बजाज ऑटो के सौजन्य से एन 150 पल्सर की लांचिंग की गई। बक्सर के एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा और बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर ब्रांच मैनेजर दिग्विजय, राजीव और रोहित आदि ने मिलकर संयुक्त रुप से पल्सर 150 को लांच किया गया। साथ ही यह बताया गया कि इस नवरात्रि के अवसर पर पल्सर 125 पर बम्फर डिस्काउंट 3000/₹ तक का दिया जा रहा है।

लेकिन, फिलहाल चर्चा पल्सर 150 N की। इस शोरुम में संचालक अमित बताते हैं बाइक में 150 सीसी का रिफाइंड और स्मूथ इंजन है। जो 14.5 ps का अधिकतम पावर और 13.5 nm का टॉर्क प्रदान करता हैं। इस बाइक में अंधेरे को चिरनेवाला प्रोजेक्टर हेड लाइट, आरामदायक राइडिंग के लिए मोनोशॉक सस्पेंशन और लंबा सिंगल सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अंडर बेली एग्जास्ट है। स्पोर्ट्स बाइक होने के बाबजूद इसमें लेडीज फूट रेस्ट और किक स्टार्ट की सुविधा है। इसके डिजिटल मीटर में माइलेज, गियर इंडिकेटर और टाइम भी दिखता है।

सटीक ब्रेकिंग के लिए सिंगल चैनल abs सिस्टम है। ये तीन आकर्षक रंगो – रेसिंग रेड ,एबोनी ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। यह बाइक मात्र 3999* के डाउन पेमेंट पे उपलब्ध है। इस त्यौहार कैलाश बजाज 999* में सीटी , 1999* में प्लेटिना और 2999* के डाउन पेमेंट में पल्सर 125 दे रही है। यहां 0% ब्याज दर पर फाइनेंस और एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध हैं। साथ मे 3000 /₹ तक का पैट्रोल वाउचर एवम 3000/₹ का पेट्रोल फ्री पाये । साइकिल के प्राइस से भी कम दाम पर 999 /₹ लाये और गाड़ी ले जाये। फाइनेंस उपलब्ध है। इस मौके पर कैलाश ऑटो के प्रबंधक अमित कुमार, सुजीत कुमार साथ में रतन कुमार, राजू सिंह, विकाश राय, धनंजय मिश्रा एवं सभी स्टाफ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here