‌‌‌ प्रभु राम के राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुई बक्सर की रामलीला

0
153

-21 दिनों तक चले विजयादशमी महोत्सव में सबने किया सहयोग
बक्सर खबर। ज्युतिया के दिन प्रारंभ हुई बक्सर की रामलीला शुक्रवार की रात प्रभु राम के राज्याभिषेक के साथ संपन्न हो गई। अंतिम दिन वृंदावन से पधारे श्री नंद नंदन रासलीला एंव रामलीला मंडल के स्वामी करतार ब्रजवासी के निर्देशन में “भगवान श्री राम के राजतिलक” के प्रसंग का मंचन किया गया। जिसमें दिखाया गया कि भरत मिलाप के पश्चात अन्य भाइयों और नगर वासियों से मिलते हुए प्रभु श्री राम सर्वप्रथम कैकई के महल में जाते हैं, और उनसे मिलने के पश्चात अपने महल में आकर माता सहित पूरे राज परिवार से मिलते हैं।
“प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा,
पुनि सब बिप्रन्ह आयसु दीन्हा..!
‘सुत बिलोकि हरषीं महतारी
बार बार आरती उतारी…!!

उक्त लीला का दर्शन कर श्रद्धालु रोमांचित हो जाते हैं। एक दिन पूर्व भरत मिलाप का मंचन शहर के पुराना चौक पर संपन्न हुआ। रामलीला समिति द्वारा इस मौके पर उन सभी लोगों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में मदद की। साथ ही भरत मिलाप के दौरान “अशोक वाटिका के दृश्य में हनुमान जी के द्वारा सीता माता को मुद्रिका देते हुए” विषय के लिए बड़ी देवी को “प्रथम”, “हनुमान जी द्वारा श्रीराम के समक्ष सीना चीर कर प्रभु के दर्शन कराने के दृश्य पर” उत्तरी चौमुहानी, ठठेरी बाजार को “द्वितीय”, एवं “ताड़का, मारीच, सुबाहु असुरों द्वारा ऋषियों को आतंकित करने के दृश्य पर” झांकी के लिए वीर एकलव्य, मल्लाह टोली को तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं अन्य झांकियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। समापन कार्यक्रम का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश संगम एवं स्वागत भाषण व धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा ने किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here