-बाईपास रोड में बस स्टैंड के समीप खुला अस्पताल
बक्सर खबर। शहर के बाईपास रोड में बस स्टैंड के समीप गुरुवार को मां हॉस्पिटल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्घाटन हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख उपेन्द्र भाई त्यागी ने इसका शुभारंभ किया। मौके पर बतौर अतिथि डुमरांव राज परिवार के युवा नेता शिवांग विजय सिंह व पूर्व एमएलसी टूना जी पांडेय उपस्थित रहे। अस्पताल के निदेशक सुनील कुमार मिश्रा ने इन अतिथियों का अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया।
यहां के मुख्य चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सिंह (बीएएमएस) ने बताया कि हमारे यहां सभी रोगों का उपचार संभव है। फिलहाल पन्द्रह बेड तथा आईसीयू के दो बेड उपलब्ध हैं। अत्याधुनिक मशीनों से लैस ओटी, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, पैथोलेब आदि की सुविधा उपलब्ध है। चौबीस घंटे उपचार की सुविधा भी है।
उन्होंने बताया कि डा श्रीकांत कुमार सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित कुमार, महिला चिकित्सक परमिता दत्ता आदि हमसे जुड़े हैं। जल्द ही न्यूरों स्पेस्लिस्ट भी यहां उपलब्ध होंगे। उद्घाटन के मौके पर संतोष पांडेय, संजीव कुमार, मनोरंजन पांडेय, अजीत पाठक, राहुल पाठक, आदित्य कुमार, रंजीत चौधरी, सत्येंद्र चौबे, अखिलेश चौबे, आनंद बहादुर राय, सरोज मिश्रा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।