-विभिन्न संगठन करेंगे जगह-जगह आयोजन
बक्सर खबर। चित्रगुप्त पूजा भैया दूज के दिन मनाई जाती है। इसे लोग कलम दवात पूजा के नाम से भी जानते हैं। इस वर्ष यह त्यौहार 15 नवंबर को मनाया जाएगा। इसको लेकर विभिन्न संगठन जगह-जगह कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं। मुख्य समारोह सिविल लाइन के चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित होता है। इसकी तैयारी के लिए बीते दिनों मंदिर परिसर में चित्रगुप्त परिवार मंच की बैठक भी हुई थी। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा व संचालन कार्यकारी अध्यक्ष शशि भूषण वर्मा ने किया। मंच के सचिव जितेन्द्र कुमार सिन्हा व मीडिया प्रभारी साकेत कुमार ने बताया कि हमारे तरफ से भव्य कार्यक्रम आयोजित है।
बैठक में मनोज कुमार श्रीवास्तव (राजू ), मनन श्रीवास्तव, शिव कृपाल दास, साकेत कुमार श्रीवास्तव (चंदन जी), गुड्डू लाल, जितेन्द्र कुमार सिन्हा (नीरज जी,) प्रकाश श्रीवास्तव, विद्यानंद सिन्हा, रमन सिन्हा, बबलु दयाल, दिलीप श्रीवास्तव (गुरु लाल), आशु श्रीवास्तव, उपेंद्र श्रीवास्तव, राम प्रकाश ओझा, मुन्ना ओझा, आयुष श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। वहीं गुरुलाल ने बताया कि इस अवसर पर गौरी शंकर मंदिर में भी कायस्थ पूजा समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित होगा। दूसरी तरफ सुमन श्रीवास्तव ने बताया कि सुरेन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चित्रगुप्त पूजा के मौके पर दलित बस्ती के बच्चों के मध्य पाठ्य सामग्री का वितरण होगा।