बिजली बिल के नाम पर खाते से उडा लिए एक लाख 16 हजार

0
974

-साइबर ठगों ने मैसेज भेज लगाया चूना, आप भी रहें सावधान
बक्सर खबर। साइबर ठगों के जाल में अक्सर लोग आ जाते हैं। डुमरांव के रहने वाले कृष्ण मोहन पाल के साथ भी ऐसा ही हुआ है। पहले उसको मैसेज आया। आपका बिजली बंद होने वाली है। पेमेंट करें अन्यथा आज ही कनेक्शन काट दिया जाएगा। दिए गए नंबर पर उसने फोन किया और मैसेज के झांसे में आ गया। उनका द्वारा भेजे लिंक पर जैसे ही क्लिक किया दनादन तीन दफे में कुल एक लाख 16 हजार रुपये कट गए। वाकया गुरुवार का है। डुमरांव नगर के गडेरी मोहल्ला में रहने वाले कृष्ण मोहन भागे-भागे बैंक गए। लेकिन, वहां से कोई मदद नहीं मिली।

तब वे थाने आए जहां से उन्हें साइबर थाना भेजा गया। पुलिस को दिए गए आवेदन में उन्होंने 8015291573 नंबर का जिक्र किया है। इस नंबर को आप भी देख लें और इस तरह के मैसेज से सजग रहें। किसी भी अनजान लिंक को क्लिक करना खुद को जाल में फंसाने जैसा है। आजकल लोगों को अक्सर मोबाइल पर इस तरह का मैसेज आता है। अगर आपका वह नंबर बैंक खाते से जुड़ा है तो खतरा और बढ़ जाता है। अब कृष्ण मोहन को बक्सर का साइबर थाना इंसाफ दिला पता है या नहीं। यह देखने वाली बात होगी। क्योंकि बक्सर में इस तरह के मामलों का उद्भेदन कम ही होता है। ऐसा पूर्व के आंकड़े बता रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here