-कहा दो माह में पूरा हो जाएगा सर्वेक्षण कार्य, तब मिलेगी अंतिम मंजूरी
बक्सर खबर। बक्सर को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जाना है। इसके लिए डीपीआर तैयार हो रहा है। लेकिन, जो प्रारूप बना है। उसकी वास्तविक स्थिति क्या होगी। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार की सुबह हाजीपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक अनिल खंडेलवाल बक्सर पहुंचे। उन्होंने स्टेशन के दोनों तरफ की भूमि का जायजा लिया। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे कई सवाल पूछे। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यहां दोनों तरफ नए भवन बनने हैं।
36 मीटर चौड़ा उपरी कंस्ट्रंशन बनेगा। जिससे लोग आसानी से इस पार से उस पार जा सकेंगे। आधुनिक प्रतीक्षालय यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं का इंतजाम होगा। फिलहाल जो भवन है, उसे तोड़ा जाएगा। बुकिंग काउंटर का स्थान बदला जाएगा। कब तक यह कार्य पूरा होगा, इसका बजट क्या होगा ? यह पूछने पर उन्होंने कहा कि दो माह में प्रारूप को अंतिम रूप दिया जाएगा। यहां से डीपीआर बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा।
वहां से अनुमति मिलने के बाद टेंडर होगा फिर निर्माण की स्थिति आएगी। हालांकि यहां पाठकों को यह जान लेना चाहिए। 16-17 के वित्तीय वर्ष में मौजूदा केंद्र सरकार ने बक्सर को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में स्वीकृति दी थी। दो वर्ष बाद टेंडर भी हुआ था। लेकिन, पीपी मोड वाली निविदा में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। तब से लेकर अब लंबा समय गुजर गया है। इस वजह से इसका पुन: डीपीआर तैयार किया जा रहा है।
बक्सर में जहां एक भी ओवर ब्रिज नहीं है सैकड़ो बीमार लोग रेलवे क्रॉसिंग के जाम में फंसकर जान दे दिए हैं उस रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन का ख्वाब दिखाकर केंद्र सरकार 2024 का चुनावी जुमला सुन रही है धन्य है भारतीय रेल एवं भारत सरकार।
वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बक्सर
बक्सर में जहां एक भी ओवर ब्रिज नहीं है सैकड़ो बीमार लोग रेलवे क्रॉसिंग के जाम में फंसकर समय रहते अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे बस के अंदर घुटने लगते हैं उसे बक्सर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन का ख्वाब दिखाकर केंद्र सरकार 2024 का चुनावी जुमला सुन रही है धन्य है भारतीय रेल और भारत सरकार।