– रात के वक्त अचानक कप्तान की कार्रवाई से पूरे महकमे में मचा हडकंप
बक्सर खबर। रात के वक्त पुलिसकर्मी कहां क्या-क्या कर रहे हैं। इसकी जांच करने निकले एसपी मनीष कुमार ने सोमवार की रात शहर में हड़कंप मचा दिया। उन्होंने गंगा सेतु पर निगरानी के दौरान तीन पुलिसकर्मियों को गड़बड़ी करते अपनी आंखों से देख लिया। नतीजा सबको गाड़ी में बैठाया और टाउन थाना ले आए। तत्काल तीनों को निलंबित कर दिया। जिसमें एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं।
इस सिलसिले में पूछने पर एसपी ने कहा ड्यूटी में लापरवाही करते अगर कहीं भी कोई पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। जब विभागीय सूत्रों से यह पता किया गया कि किन-किन के विरुद्ध कार्रवाई हुई है तो पता चला। औद्योगिक थाने में कार्यरत एएसआई कुंदन शर्मा, हवलदार विजय कुमार तथा सिपाही अनंत कुमार इन तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी की कार्रवाई के उपरांत देर रात तक नगर थाने में औद्योगिक टाउन के पदाधिकारी जमे रहे। जब यह खबर बाजार में आई तो लोग यही चर्चा करते सुने गए। महकमे में जब ईमानदार पदाधिकारी आ जाता है तो नीचे वालों की यही दुर्दशा होती है।