-सड़क सुरक्षा की बैठक में डीएम ने जताई चिंता, पीड़ितों को मदद दिलाने पर जोर
बक्सर खबर। पिछले सात माह के दौरान जिले में सड़क दुर्घटना की 84 घटनाएं हुई हैं। यह आंकड़े अप्रैल से अक्टूबर माह तक के हैं। यह सबकी चिंता बढ़ाने वाले हैं। सोमवार को इसकी चर्चा डीएम की अध्यक्षता में हुई हिट एंड रन मामलों की बैठक में हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। समीक्षा के दौरान डीएम ने पदाधिकारियों से पूछा की दुर्घटना के 84 घटनाएं हुई हैं।
लेकिन, आवेदन सिर्फ 59 प्राप्त हुए हैं। इसमें इतना अंतर क्यूं है। डीएम ने बताया जो भी आवेदन आए उनका निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर हो। समीक्षा में पता चला पन्द्रह दिनों तक लंबित रहने वाले आवेदनों की संख्या 7 है और एक माह तक लंबित रहने वाला कोई आवेदन नहीं है। इसमें से कुल 35 आवेदन साधारण बीमा कंपनी को भेजे गए हैं। बैठक में सिविल सर्जन बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बक्सर, साधारण बीमा परिषद के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।