पंजाब से आ रही है बिहार में शराब, एक करोड़ की खेप जब्त

0
650

-चेक पोस्ट से बच निकले ट्रक को जिला पुलिस ने घेरा, दो गिरफ्तार
बक्सर खबर। बिहार में शराब की बड़ी की खेप लगातार आ रही है। यह बात किसी से छिपी नहीं है। अपने जिले में तो यही देखने को मिल रहा है। गुरुवार को फिर एक बार बड़ा ट्रक पकड़ा गया। जिस पर लगभग छह हजार लीटर विदेशी शराब लदी थी। इसे नया भोजपुर ओपी की पुलिस ने एनएच 922 पर गोपालडेरा के समीप बरामद किया। हालांकि ट्रक में भूंसी भरी थी। लेकिन, जिला पुलिस को पक्की सूचना मिल गई थी। राजस्थान नंबर के ट्रक शराब से भरा हुआ है।

जांच शुरू हुई तो उसके अंदर हजारो लीटर विदेशी शराब जब्त हुई। देर शाम डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी ने पीसी कर यह जानकारी दी। उन्होंने माना शराब का अनुमानित मूल्य एक करोड़ या उससे ज्यादा भी हो सकता है। पूछने पर उन्होंने बताया चालक दल के दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उनके नाम हेमराज राम व यशराज राम है। दोनों राजस्थान, बाड़मेर के निवासी हैं। हालांकि उनके पास चालक का पेपर था। लेकिन, गाड़ी में शराब मिली।

डुमरांव में ट्रक से उतारी गई शराब की पेटियां

कलई खुल जाने के बाद उन्होंने यह बताया कि खेप पंजाब के लुधियाना से चली है। इसे पटना पहुंचाना था। लेकिन, जिले की पुलिस ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया। लेकिन, मुख्य तस्कर की जानकारी वे पुलिस को नहीं दे सके। यहां गौर करने वाली एक बात है। पिछले माह के दौरान यह तीसरी-चौथी बरामदगी है। शराब की सारी खेंपे पंजाब से बिहार आ रही हैं। और भी अधिकांश एक ही कंपनी का ब्रांड मॉल है। जो संदेह पैदा कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here