– पीड़ित पक्ष ने लगाया पुलिस पर आरोप, अभी तक दर्ज नहीं की गई है शिकायत
बक्सर खबर । सड़क किनारे खड़े युवक को पुलिस की बस ने मंगलवार की शाम टक्कर मार दी थी। घायल युवक बुधन चौधरी (19) की उपचार के दौरान मंगलवार की रात मौत हो गई। घटना के बाद से ही लोग आक्रोशित हैं। मंगलवार की शाम ही खरहना गांव के समीप लोगों ने सड़क जाम किया था। सूचना के अनुसार धनसोई थाना के पिडिया गांव का रहने वाला बुधन चौधरी पुत्र मोतीलाल चौधरी घर से आटा लाने के लिए गया था। लेकिन खरहना गांव के समीप राजपुर की तरफ से आ रही पुलिस वैन में उसे टक्कर मार दी। परिजन उसे लेकर अस्पताल आए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों की माने तो पुलिस ने उनके साथ बहुत ज्यादती की। सीटी स्कैन के बाद में अपने पुत्र को बाहर ले जाना चाहते थे। लेकिन डॉक्टरों ने पुलिस के दबाव में उसे रेफर भी नहीं किया। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। पीड़ित परिवार का कहना है हमारी शिकायत भी दर्ज नहीं की जा रही। उन्हें शक है शायद ही पुलिस उन्हें इंसाफ दे सके। कुछ दिनों पहले मोतीलाल चौधरी के एक और बेटे की इसी तरह दुर्घटना में मौत हुई थी। लेकिन तब भी पुलिस ने मामले की लीपा पोती कर दी थी। और गरीब परिवार को मुआवजा तक नहीं मिल पाया था।