-पूर्व मंत्री संतोष निराला ने किया शुभारंभ
बक्सर खबर। नववर्ष के अवसर पर नगर भवन के पीछे भव्य डिजनलैंड मेला का रविवार को शुभारम्भ हुआ। इसका रास्ता डीएवी के सामने वीर कुंवर सिंह कालोनी के रास्ते से जुड़ा है। मेला का विधिवत उद्घाटन पूर्व विधायक व महादलित आयोग बिहार के अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने फीता काटकर किया। नये साल के अवसर पर डिजनीलैंड मेला के उद्घाटन होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। इन दिनों अधिक छुट्टीयां होने के कारण लोगों में उत्साह और अधिक बढ गया है। युवाओं में तो और अधिक यह उत्साह देखेने को मिल रहा है। विभिन्न प्रकार के झुले को देख युवा वर्ग आंनंदित हो रहा है। डिजनीलैंड मेला के आयोजक विकी पाण्डेय ने बताया कि पहली बार डिजनीलैंड में लंदन ब्रीज गेट बनाया गया है जो काफी आकर्षक है। दर्जन भर आधुनिक झुले इस बार डिजनीलैंड में लगाये गये हैं। जो स्थानीय लोगों को आकर्षित करेगी।
प्रकाश पांडे ने बताया कि स्थानीय लोग आकर्षण व मनोरंजन से भरपुर विभिन्न प्रकार के झुले से आनंद का अनुभव करेगें। मेला दोपहर 12 बजे प्रारम्भ होगा जो रात 9 बजे तक खुला रहेगा। अभिषेक सिंह ने बताया कि इसके साथ ही मेला में भारत वर्ष के विभिन्न् क्षेत्रों के हैंडलूम, हैंडिक्राफ्, ज्वेलर्स ,खिलौना, राजस्थानी कंगन, परिधान, मंबई की फैंसी आयटम, जूते चप्पल, पर्स बैग, लकडी के सामान भी बिक्री के लिए यहॉ स्टॉल पर लगाये गये है। इसके साथ ही मेला में भारतीय व चायनीज फूड,भेलपुरी,पाव भाजी, पाप कार्न,पेस्टी, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, पिज्जा, बर्गर के स्टॉल भी लगाये गये है। उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपचैयरमैन प्रतिनिधि रामजी सिंह, हिटलर कुशवाहा, राहुल सिंह, दिलीप कुमार, शशि गुप्ता, संजय सिंह, जितेन्द्र सिंह, सिडू खॉ, मोहन चौधरी, मिथिलेश पाण्डेय, सहित अन्य गणमान्य लोग शामील थे।(विज्ञापन हित की खबर)