– पांच दिन बाद दर्ज हुई नगर थाने में प्राथमिकी
बक्सर खबर । शहर के एक शिक्षक को दो ठगों द्वारा 44 000 का चूना लगाने का मामला सामने आया है। इसकी प्राथमिकी पीड़ित शिक्षक द्वारा नगर थाने में दर्ज कराई गई है। पूछने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित शहर के सोहनीपट्टी मोहल्ले के सुशील कुमार बच्चाें काे ट्यूशन पढ़ाते है। 20 दिसम्बर काे वह मेन रोड स्थित पीएनबी से 44 हजार रुपए की निकाले। निकासी करने के बाद बैंक से निकले ताे दाे ठगाें ने उन्हें अपने जाल में फांस लिया।
बातचीत के माध्यम से शिक्षक काे ठग सिण्डिकेट के समीप लेकर गए। जहां शिक्षक के रुपये के बंडल बदल दिया। शिक्षक जब घर जाकर नाेटाे का बंडल देखा तो उसमें केवल कागज का टुकड़ा था। पीड़ित ने मामले काे लेकर टाउन थाना में सूचना दिया। मामले की जांच हो रही है। साेमवार काे एफआईआर दर्ज कराया गया है। पीड़ित का कहना है कि बैंक में न ताे गार्ड है और न ही बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा की क्वालिटी सही है। कैमरे में ठग दिखाई ताे पड़ रहे है लेकिन कैमरे का क्वालिटी सही नहीं हाेने के कारण ठगाें के चेहरा स्पष्ट नहीं हाे पा रहा है।
Very good