-एसपी ने कहा जिले में बीस तथा बिहार और यूपी में दर्ज हैं कई मामले
बक्सर खबर। जिले का टॉप टेन अपराधी मदन सोनार गिरफ्तार कर लिया गया है। डीआईयू की टीम ने उसे बुधवार की रात शहर के ज्योति चौक के समीप रात 11:30 बजे दबोचा। यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी मनीष कुमार ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया इसके खिलाफ, बक्सर में बीस, गाजीपुर में दो तथा पड़ोसी रोहतास जिले में एक मामला दर्ज है। मदन सोनार ने हाल में लूट की तीन वारदातों को जिले में अंजाम दिया था। जिसमें सबसे बड़ी घटना 20 सितंबर 2023 को सिमरी थाना थाना क्षेत्र में बैंक लूट की हुई थी।
अपराधियों ने बड़का सिंहनपुरा गांव में स्थित पीएनबी की शाखा से 20 लाख रुपये लूट लिए थे। इस सिलसिले में इसकी तलाश जोर-शोर हो रही थी। बुधवार की रात इसे डीआईयू की टीम ने दबोच लिया। मदन सोनार पहले भी कई मर्तबा जेल गया है। लेकिन, यह जब भी बाहर आता है। कहीं न कहीं वारदात को अंजाम देता है। यह मूल रूप से कृष्णाब्रह्म थाना के बड़का दिया गांव का रहने वाला है। एसपी ने कहा इसकी गिरफ्तारी में डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी, सदर डीएसपी धीरज कुमार, सिमरी थाना की टीम का महत्वपूर्ण योगदान है।