एक दसक से जारी है दियरा क्षेत्र के विकास का संघर्ष : विजय मिश्रा

0
450

– जदयू नेता विनोद राय के संग मिश्रा ने की प्रेस वार्ता
बक्सर खबर। दियारा क्षेत्र के विकास के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं। पिछले एक दसक में हमारे प्रयास से कई महत्वपूर्ण योजनाएं यहां पूरी हुई हैं। कुछ अंतिम चरण में हैं। आज उसी परिश्रम का परिणाम है कि बलियां के जनेश्वर मिश्र सेतू से सिमरी, चक्की व ब्रह्मपुर प्रखंडो को जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता व सिमरी पश्चिमी के जिला परिषद प्रतिनिधि रहे विजय मिश्रा ने कहीं। वे गुरुवार को डुमरांव में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया से मुखातिब थे। जदयू नेता सह होटल व्यवसायी विनोद राय के साथ संयुक्त रुप से मीडिया के समक्ष अपनी बातें रखीं।

उन्होंने कहा 2014 से ही मैं दियारा क्षेत्र को आर्सेनिक से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं, इसका परिणाम केशोपुर जलशोध संयंत्र के रूप में अब सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन डीएम अरविंद कुमार वर्मा के सहयोग से इस जलशोध संयंत्र की स्वीकृति राज्य सरकार से दिलवाई गई। उन्होंने कहा कि इसी दौरान सिमरी सीएचसी को नयें भवन में शिफ्ट करवाया गया था। वही आशा पड़री से कोईलवर तटबंध तक तथा गंगौली से जनेश्वर मिश्र सेतू को जोड़ने वाली सड़क चौड़कीरण की स्वीकृति मिल गई है।

जल्दी ही इस पर काम शुरू होगा। नेता द्वय ने बताया कि आशा पड़री से कोईलवर तटबंध तक साढ़े पांच मीटर चौड़ी तथा गंगौली से जनेश्वर मिश्र पुल के संपर्क पथ तक साढ़े तीन मीटर चौड़ी सड़क का टेंडर हो गया है। श्री मिश्र ने कहा कि दियारा में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथ बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर ब्रह्मपुर से बलिया के भृगु आश्रम तक तथा केशोपुर, सिमरी होते हुए बलिया तक दो बस सेवाएं भी जल्द शुरू होगी। इसके लिए यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से आश्वासन मिला है। उन्होंने कहा नियाजीपुर में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। हमारी अगली योजना है अर्जुनपुर हाई स्कूल के मैदान में स्टेडियम का निर्माण। दियारा से लगाव की वजह क्या है, कहीं राजनीतिक स्वार्थ तो नहीं ? यह पूछने पर विजय मिश्रा ने कहा यह हमारी जन्मभूमि है, हालांकि यह जिला ही हमारा अपना है। लेकिन, यह मेरा गांव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here