-जरूरतमंद लोगों के मध्य किया गया कंबल का वितरण
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड के सिकठी में पूर्व शिक्षक सुदामा सिंह के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर मध्य विद्यालय कैथहर खुर्द के खेल मैदान में श्रद्धांजलि सभा, कंबल वितरण और महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार के द्वारा किया गया। अनिल कुमार ने कहा कि पूर्व शिक्षक सुदामा सिंह जी ने अपने कार्यों और विचारों से लोगों को प्रभावित किया है। वे बहुत सरल स्वभाव के थे और अपने विचारधारा के प्रति हमेशा समर्पित रहते थे। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया गया कार्य हमेशा याद किया जाएगा। महिला फुटबॉल मैच का आयोजन उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच हुआ। जिसमे बिहार के टीम ने उतर प्रदेश को 3-1 से हराया।
मैच जीतने के बाद बिहार के टीम को विजेता और उपविजेता टीम को स्वर्गीय सुदामा सिंह की पत्नी पूर्व प्रधानाध्यापक राधिका जी के द्वारा ट्रॉफी दिया गया। श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर आए हुए अतिथियों के द्वारा पूर्व शिक्षक सुदामा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर उनके पुत्र पूर्व जिला पार्षद सुनील यादव और इंजीनियर रवि प्रकाश ने असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। उनके पुत्र इंजीनियर रवि प्रकाश ने कहा कि पिताजी को किताब और पौधे से बहुत प्रेम था और वे हमेशा लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते थे। इस दौरान बसपा के प्रदेश महासचिव संजय मंडल, रंजन कुमार, कैथहर कला पंचायत के मुखिया उपेंद्र यादव, मुन्ना ठाकुर, वेद व्यास सहित जिले के अनेक समाजसेवी व जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।