-तस्वीर रख की पूजा और बांटी मिठाई
बक्सर खबर। रामलला का मंदिर बनने पर हर कोई जश्न मना रहा है। चाहे खास लोग हों या आम लोग। इसी कड़ी में बिते दिन रेलवे माल गोदाम के मजदूरों ने भी उनकी पूजा आराधना की और खुशी प्रकट करते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और मिठाई बांटी। उत्साह की इस घड़ी में रेलवे के ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टरों ने भी उनका साथ दिया और मौके पर ही उनकी इच्छा के अनुरुप जश्न का इंतजाम किया।
इसमें शामिल सदस्यों ने कहा प्रभु का मंदिर अपने जन्म स्थान पर बना है। हम सभी इससे बहुत खुश हैं। वे मर्यादा पुरुषोत्तम राम थे। आज पुन: वे अपने स्थान पर विराज गए हैं। हम इसके लिए न्यायालय, सरकार, संत समाज सबको धन्यवाद देते हैं। इस दौरान माल बाबू, एनडी सिंह, राजू ओझा, रामजी सिंह, प्रेम पांडेय, छोटू शर्मा, अप्पू शेखर, नौमी आदि लोग मौजूद रहे।