-डीएम ने सभी को दी शुभकामनाएं, शिक्षा पर सबका जोर
बक्सर खबर। गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने किला मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उनके साथ एसपी मनीष कुमार भी मौजूद थे। दोनों लोगों ने परेड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया किस तरह जिले में जन कल्याण की योजनाओं का संचालन हो रहा है। उन्होंने हर विषय पर चर्चा की और कहा शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार मुहैया कराए जाने की दिशा में चल रहे कार्यों को बताया। किला मैदान में झांकियां भी निकाली गई। जिसमें उत्पाद, स्वास्थ्य, अग्निशमन विभाग, आई सी डीएस समेत कई विभागों ने अपना-अपना प्रदर्शन किया।
इसके उपरांत एसपी मनीष कुमार ने एसपी कार्यालय, एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने अनुमंडल कार्यालय, जिलाधिकारी ने समाहरणालय में ध्वज फहराया। इसकी कड़ी में नगर थाना में मुकेश कुमार, एसडीपीओ कार्यालय में डीएसपी धीरज कुमार, औद्योगिक थाने में राजेश मलाकार आदि ने भी ध्वज फहराया। नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद कमरु निशा, रेडक्रास में अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने ध्वज फहराया।