पेट्रोल पंप व्यवसायी के घर में घुस अपराधियों ने मारी गोली

0
4504

-चल रहा है उपचार, जांच को पहुंचे एसपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
बक्सर खबर। पेट्रोल पंप व्यवसायी देवदत उपाध्याय को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार घायल कर दिया है। घटना शाम साढ़े छह बजे के लगभग नगर थाना के सोहनी पट्टी इलाके में हुई। देवदत्त उपाध्याय (55 वर्ष) उस वक्त अपने घर के बरामदे में खड़ा होकर कैरम बोर्ड खेल रहे थे। सूचना के अनुसार चेहरा ढके दो-तीन की संख्या में युवक वहां पहुंचे और गोली चला दी। एक गोली उनके पेट में जा लगी।

परिजन तुरंत उन्हें लेकर शहर के गोलंबर स्थित निजी अस्पताल में ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा है। सूत्रों के अनुसार एक गोली पेट में लगी है। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी मनीष कुमार भी पहुंचे। नगर थाने की टीम को इस मामले में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। घटना के बाबत पूछने पर एसपी ने कहा घायल होशोहवास में हैं। उन्होंने पुलिस को अपना बयान दिया है। उस आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

अस्पताल में पहुंची लोगों की भीड़

उक्त व्यवसायी का घर शहर के सोहनीपट्टी इलाके में है। दो माह पहले भी उनके घर हमला हुआ था। लेकिन, तब भी यह ज्ञात नहीं हो सका कि ऐसा करने वाले कौन थे और उन्होंने ऐसा क्यूं किया। हालांकि पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि पंप वालों की सुरक्षा की गारंटी प्रशासन दे और लाइसेंस भी। घटना शहर के जिस मोहल्ले में हुई है। वह वार्ड संख्या 27 में आता है। वहां के पार्षद चक्रवर्ती चौधरी भी मौके पर पहुंचे हुए थे और उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here