बनारस में ट्रक और धनसोई में जुर्माना, एसपी ने दिए जांच के आदेश

0
5308

-वाहन मालिक ने लगाया पुलिस कर्मी पर प्रताड़ित करने का आरोप
बक्सर खबर। ट्रक वाराणसी-जौनपुर रूट पर सफर कर रहा था। लेकिन, उसका चालान धनसोई पुलिस ने बक्सर में काट दिया। इसकी शिकायत धनसोई के रहने वाले मोहन प्रसाद ने एसपी से की है। आवेदन पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने डीएसपी सदर को इसकी जांच का आदेश दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला रविवार का है। इस थाना के एसआई ने जिस ट्रक का चालान बनाया है। वह उस वक्त उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दौड़ रहा था। जो समय दर्शाया गया है। उस वक्त वह डाफी टोल प्लाजा (वाराणसी) को पार कर रहा था।

गाड़ी मालिक के मोबाइल पर जब बारह हजार पांच सौ रुपए का ऑनलाइन चालान कटने का मैसेज पहुंचा तब मालिक के होश उड़ गए। इस मामले को लेकर पीड़ित द्वारा एसआई के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई हैं। पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में वाहन मालिक मोहन प्रसाद ने लिखा है कि हमारे कई ट्रक चलते हैं। पुलिस द्वारा जिस ट्रक का चालान काटा गया है, वह ट्रक रविवार को सुबह से ही उत्तर प्रदेश के वाराणसी एवं जौनपुर जिले में था। जिसका साक्ष्य आवेदन के साथ दिया गया है। दुर्भावना के साथ काम करने का आरोप एसआई चंचल महंता पर लगा है। फिलहाल जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here