सरस्वती पूजा पर आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

0
179

-आचार्य उमेश कुमार पाठक को किया गया सम्मानित
बक्सर खबर। वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर, रामरेखा घाट में मां सरस्वती के पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण के पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य इस मौके पर उपस्थित रहे। यह सम्मान समारोह बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन, पटना द्वारा विश्व हिन्दी दिवस (विगत 10 जनवरी 2024 को) के शुभ अवसर पर पटना के सम्मेलन सभागार में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य उमेश कुमार पाठक ‘रवि’ को हिंदी-रत्न अलंकरण दिए जाने एवं विगत वर्षों में देश के विभिन्न भागों में उन्हें प्राप्त सम्मानों के उपलक्ष्य में किया गया।

इस अवसर पर उन्हें प्रांतीय संघ कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद, प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सह प्रांतीय सत्संग सह प्रमुख कन्हैया पाठक और सचिव राजेश प्रताप सिंह द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के द्वितीय चरण में विद्यालय की शिक्षिका विनीता जायसवाल जी को सेवानिवृत होने पर स्नेह पूर्ण विदाई दी गई। उन्हें अंगवस्त्र एवं अन्य उपहार देकर विद्यालय परिवार द्वारा आदर सहित सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आचार्य परिवार द्वारा उनकी सफल सेवा को याद किया गया। समारोह को अपने प्रेरक उद्बोधन और आशीर्वचनों से अतिथियों ने प्रकाशित किया। समारोह का कुशल संचालन करते हुए अंतत: धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य जैनेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने दिया। वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here