-विरोध में सड़क पर आए लोग, प्रशासन ने किया हस्तक्षेप
बक्सर खबर। भू माफिया लोगों के साथ नीत नए धोखे कर रहे हैं। पहले खेत में रास्ता दिखा जमीन बेच देते हैं। जब प्लाट बिक जाते हैं तो रास्ता किसी और को बेच देते हैं। ऐसा ही खेल शहर के कई इलाकों में हो रहा है। ऐसे ही मामले को लेकर पीसी सामने कॉलेज के पास आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को इटाढ़ी रोड को जाम कर दिया है। यह हंगामा दो-तीन घंटे चला। सुबह आठ बजे ही वार्ड संख्या 12 के लोग सड़क पर आ गए। उनका आरोप था, पेट्रोल पंप के सामने की गली को भू माफिया द्वारा बेच दिया गया है। जिसने भूमि खरीदी है। उसको रास्ता भी बेच दिया गया है।
जाम की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस व सदर सीओ वहां पहुंचे। उन लोगों ने बताया इस रास्ता के बंद होने से लगभग 500 परिवार प्रभावित है। एक सप्ताह पहले स्थानीय लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी तरफ जमीन कब्जा करने वाले रास्ते की जमीन पर दीवार बना रहे थे। इसके विरोध में महिलाएं सड़क पर उतर गई। प्रशासन ने उन्हें इस आश्वासन पर वहां से हटाया कि पूरे मामले की जांच होगी। सीओ ने गली का निरीक्षण भी किया और संबंधित पक्ष को अपने कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। फिलहाल विवाद टल गया है। लेकिन, यह शहर में जारी नए खेल को उजागर करने वाला है। इस पर प्रशासन को ध्यान देना होगा। चौहद्दी बदलकर आए दिन भू माफिया लोगों को परेशान करते हैं।