– नया रजिस्ट्रेशन कराने वालों को मिलेगा छात्रवृत्ति पाने का एक और मौका
बक्सर खबर। बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल की छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को विद्यालय परिवार ने रविवार को सम्मानित किया। जो छात्र 18 फरवरी की परीक्षा में शामिल हुए और प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसकी घोषणा आज आयोजित सम्मान समारोह में दी गई। यह कार्यक्रम होटल वैष्णवी क्लार्क्स इन में आयोजित किया गया था। जिसमें बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रथम स्थान पाने वाली दिव्यांशी कुमारी व द्वितीय स्थान मान्या कुमारी को प्रधानाध्यापक एनएस पूनिया ने सम्मानित किया।
साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। जो छात्रवृति योजना के लिए चयनित हुए हैं। समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक ईं॰ अंकुर राय ने कहा कि विगत 28 जनवरी एवं 18 फरवरी दो परीक्षाएं हो चुकी हैं। हमारा मानना है सभी बच्चों को आर्थिक परवाह किए बिना सर्वोत्तम शिक्षा प्राप्त करने का पूर्ण अधिकार है। इस प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में ट्रस्ट वैष्णवी एजुकेशनल ट्रस्ट की तरफ से ऐसी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य प्रतिभाशाली बच्चों का वित्तीय बोझ को कम करना है। ताकि बच्चे बिना किसी परेशानी के अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने जीवन में आगे बढ़ सकें।
इसके साथ ही प्रधानाध्यापक ने सूचित किया कि बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल की अंतिम स्कॉलरशिप परीक्षा दिनांक 17 मार्च 2024 को आयोजित होनी है। इसके लिए अभिभावक अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन 12 मार्च तक करा सकते हैं। इसके लिए आप हमारे सीटी ऑफिस नया बस स्टैंड के सामने पेट्रोल पंप पर प्रत्येक कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं। हमारा कार्यालय अवकाश के दिनों में भी खुला रहता है। आप चाहें तो ऑनलाइन हमारी वेबसाइट www.birlaopenmindsbuxar.com पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए हमारे नंबर 9102594777 पर संपर्क कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)