-पार्टी के संकल्प पत्र में किए गए 99 प्रतिशत कार्य पार्टी ने किए पूरे
बक्सर खबर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे। लोगों को केंद्र की योजनाओं से अवगत कराएंगे। अगर किसी के पास सुझाव है तो उसे भी ऑनलाइन माध्यम से दर्ज कराया जाएगा। लोग चाहें तो स्वयं भी नमो एप पर अथवा 9090902024 के नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अंकित करा सकते हैं। यह जानकारी गुरुवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर मनोज पांडेय ने मीडिया को दी।
उन्होंने जिला अतिथि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पार्टी ने 2014 के संकल्प पत्र में 530 प्रस्ताव लिए थे। जिसमें से 529 पूरे कर लिए गए। 2019 के चुनाव में 234 संकल्प लिए गए जिसमें से 222 पूरे किए गए। अर्थात हमारी पार्टी ने 99 प्रतिशत से 95 प्रतिशत कार्य पूरे कर यह स्पष्ट कर दिया है। हम जो जनता से वादा करते हैं। उसे पूरा करके दिखाते हैं। इस विजन को लेकर पार्टी वीडियो वैन के साथ जिले के 250 कस्बाई इलाकों में जाएगी और केंद्र की योजनाओं से लोगों को अवगत कराएगी।