95 लाख है उम्मीदवार के खर्च की सीमा, 50 हजार से अधिक लेकर चलने पर होगी कार्रवाई

0
1020

-आय व्यय पर नजर रखने के लिए उड़नदस्ता का हुआ गठन
बक्सर खबर। चुनावी रणनीति में प्रशासन पूरी तरह जुट गया है। प्रत्याशी कितना खर्च कर सकते हैं। और आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद किन-किन बातों पर नजर रखी जाएगी। इस विषय पर शनिवार को प्रशासन ने बैठक भी बुलाई। जिसमें उन लोगों को विशेष रुप से बुलाया गया था। जिन्हें उड़नदस्ता में शामिल किया गया है। उन सभी को राज्य कर आयुक्त ने बैठक में जानकारी दी। उम्मीदवार चुनाव में 95 लाख तक खर्च कर सकते हैं। आप लोगों ने इस पर नजर रखनी है।

इस बार मोबाइल के विशेष एप से इसकी निगरानी होगी। 50 हजार से अधिक की राशि बगैर जरूरी कागजात के कहीं ले जाने पर कार्रवाई होगी। किसी वाहन में 10 हजार पोस्टर अगर कहीं जाते हैं तो उस पर भी नजर रखनी है। बैठक का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर किया गया था। जिसमें एडीएम कुमारी अनुपम सिंह मौजूद रहीं। मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार 17 उड़नदस्ता व 12 स्टैटिक दल का गठन किया गया है। जो जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। बक्सर और ब्रह्मपुर विधानसभा का क्षेत्र इस लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। इस पर विशेष नजर रखी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here