-राकेश कुमार बने एसडीओ, भभुआ के डीडीसी बने पंचायत पदाधिकारी
बक्सर खबर। डुमरांव के एसडीएम कुमार पंकज व जिला पंचायत पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश का तबादला हो गया है। इसका आदेश आज सोमवार को राज्य सरकार ने जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कुमार पंकज अब गया के आपदा प्रबंधन विभाग में एडीएम होंगे। पंचायत पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश को कैमूर (भभूआ) का डीडीसी बनाया गया है।
वहीं कृषि विभाग में कार्यरत राकेश कुमार को डुमरांव का एसडीएम बनाया गया है। यह आदेश दो पत्रों में अलग-अलग जारी हुए हैं। पहली सूची में 33 तथा दूसरी सूची में कुल 43 लोगों के नाम हैं। अर्थात राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 76 पदाधिकारियों का तबादला किया है।