-मादक पदार्थ के तस्करों पर न्यायालय का सख्त रुख
बक्सर खबर। मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ न्यायालय ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। ढ़ाई माह पहले हेरोइन के आरोप में ब्रह्मपुर थाना के निमेज गांव निवासी लक्ष्मण साह पकड़े गए थे। जिन्हें ढाई माह के अंदर न्यायालय ने सजा सुनाई। बुधवार को आनंद नंदन सिंह जिला व सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस ने यह फैसला सुनाया। हालांकि सजा मात्र दो माह 23 की हुई है।
लेकिन, इसमें न्यायालय ने बहुत तत्परता दिखाई है। इसकी जानकारी देते हुए लोक अभियोजक सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुर थाने ने 13 दिसंबर 2023 को इसकी प्राथमिकी दर्ज की थी। निमेज गांव के समीप बने लोहिया स्वच्छता भवन के पास लक्ष्मण साह को दोपहर ढाई बजे 420 मिली ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच रिपोर्ट में मादक पदार्थ की पुष्टि होने के बाद बुधवार को सजा सुनाई गई।