-उस्ताद के बाद अब भरत शर्मा ने बढ़ाया अपने जिले का मान
बक्सर खबर। राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार लेकर लौटै भरत शर्मा का गुरुवार को जिला मुख्यालय में जगह-जगह स्वागत हुआ। सिमरी प्रखंड के नगपुरा गांव के रहने वाले भरत शर्मा इस जिले के इकलौते ऐसे कलाकार बन गए हैं। जिन्हें गीत के लिए यह पुरस्कार मिला है। हालांकि बक्सर कोई सामान्य भूमि नहीं है। यहां के रहने वाले उस्ताद बिस्मिल्ला खान ऐसे कलाकार हुए हैं। जिन्हें भारत रत्न तक मिला है।
जो यह बताता है यह धरा हर विधा में सर्वोपरि है। यह बातें स्वयं भरत शर्मा ने बातचीत के दौरान कहीं। उन्हें कहा परमात्मा व बड़ों के आशीर्वाद का यह फल है। इसके लिए मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने हमारे गीतों को पसंद किया और हमें इस मुकाम तक पहुंचाया। जिला मुख्यालय से गांव जाने के दौरान ज्योति चौक पर बक्सर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव यादव, बोक्सा मुखिया सुरेश यादव, तबला वादक शशि यादव, शशि रंजन, बरुना पंचायत मुखिया सुरेंद्र यादव, सेमरी के अंपू राय, शिव जी सिंह बेलहरी आदि ने उन्हें माला पहनाकर बधाई दी।