-कैंप लगाकर नि:शुल्क हेल्थ कार्ड बनाने का चल रहा अभियान
बक्सर खबर। वैसे सभी लोग आयुष्मान कार्ड धारक बन सकते हैं। जिनका राशन कार्ड बना हुआ है। अथवा जो राष्ट्रीय खाद्य योजना से जुड़े हुए हैं। क्योंकि भारत सरकार की पांच लाख वाली स्वास्थ्य बीमा योजना से ऐसे सभी लोगों को जोड़ा गया है। अपने जिले में ऐसे धारकों की संख्या पांच लाख के लगभग है। लेकिन, जिले में सवा लाख लोगों का भी आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। समय रहते इस योजना का सभी को लाभ मिले।
इसे ध्यान में रखकर सभी पंचायतों में जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर ही ऑपरेटर भेजे गए हैं। जो आपका आयुष्मान कार्ड बना देंगे। वहां सिर्फ आपको अपना राशन कार्ड लेकर पहुंचना है। राजपुर प्रखंड के बारुपुर पंचायत के भरखरा गांव में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता सच्चिदानंद उपाध्याय जो फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव भी हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां भरखरा, बभनी, तारनपुर आदि गांव के लोगों का आयुष्मान कार्ड बन रहा है। इसी तरह जो भी राशन कार्ड धारक जिस दुकान से राशन प्राप्त करते हैं। वहां संपर्क कर सकते हैं।