तनिष्क ने मनाया महिला दिवस, पौधे बांट सृजन व संरक्षण का दिया संदेश

0
168

-ग्राहकों को दी गई उत्पाद व ऑफर की जानकारी
बक्सर खबर। महिला सिर्फ नारी मात्र नहीं वह सृष्टि के सृजन का आधार है। इसका एहसास सबको हर वक्त होना चाहिए। तभी आपके अंदर आदर का भाव प्रस्फुटित होगा। यह बातें तनिष्क परिवार के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं। शहर के ज्योति चौक के समीप स्थित तनिष्क बक्सर में इस मौके पर महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एडीएम कुमारी अनुपम सिंह व वुड स्टॉक स्कूल की निदेशक इन्दु त्यागी व सामाजिक कार्यकर्ता वर्षा पांडेय उपस्थित रहीं।

साथ ही अनेक माताएं और बहने भी। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक दीपक पांडे द्वारा विश्व भर में महिलाओं के सशक्तिकरण, सम्मान देने, सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में महिलाओं द्वारा प्राप्त की गयी उपलब्धियों और लिंग समानता पर बल देने के लिए सरकार तथा समाज के साझा प्रयासों को सराहा। उन्होंने बताया कि आज के युग में प्रत्येक महिला को शिक्षित होना चाहिये और गरीब एवं निस्सहाय परिवार की कम से कम एक लड़की को शिक्षित करने एवं उसको संबल देना चाहिये, जो कि देश एवं समाज को विकास की गति में सार्थक होगा।

तनिष्क द्वारा महिलाओं को भेंट किए गए पौधे

दीपक पाण्डेय ने इस अवसर पर यह भी बताया कि तनिष्क में सभी महिला कर्मचारियों के साथ अपने पेशेवर हितों के साथ निजी जीवन के हितों का पूरा ख्याल रखा जाता है ताकि महिलाओं के सर्वांगीण विकास को बल दिया जा सकें। तनिष्क के स्टोर मैनेजर मृणमोय चटर्जी ने बताया की शादियों के मौसम के लिए तनिष्क में वेडिंग ऑफर (20% तक ) चल रहा है तथा कस्टमर की खरीददारी और आसान बनाने के लिए गोल्ड एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here