-केंद्र की योजनाओं का कर रहे प्रचार-प्रसार
बक्सर खबर। भाजपा नेता विन्ध्याचल पाठक(प्रदेश संयोजक स्वच्छता अभियान बिहार) शनिवार को चौसा प्रखंड के विभिन्न गांवों में अपने साथियों संग पहुंचे। उन्होंने अभियान चलाकर केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यों का उल्लेख लोगों से किया। उन्होंने बक्सर खबर को बताया कि चौसा मण्डल के पवनी, चुन्नी, चौसा, सरेजा गांव में जाकर प्रधानमंत्री जी के द्वारा किए गये 10 सालों के विकास के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके साथ साथ सभी लाभार्थी को 8.50 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन,
आवास योजना के तहत बिहार में 32 हजार करोड़ कि योजनाओं, इसके साथ-साथ जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, जन धन खाते, किसान सम्मान निधि योजना उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी सभी लाभार्थी को दी गई। इस कार्यक्रम में हमारे साथ अमर गोंड मंडल अध्यक्ष चौसा, महामंत्री प्रकाश राय, शक्ति केंद्र प्रमुख गोपाल राय चुन्नी, पवनी शक्ति केन्द्र शिवदास उपाध्याय, चंदन,पीयूष, बृजेश राय, विनीत कमकर, राजेश राजभर, भोला चौबे, ठाकुर प्रसाद, विरेन्द्र चौरसिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
एस सी/एस टी एक्ट जैसी उपलब्धियों के बारे में क्यों नहीं चर्चा करते व गिनाते? छीः